जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए स्कूल, सड़क और इमारतों का नाम उन शहीद जवानों के नाम पर रखने का ऐलान किया है, जो आतंकवाद से लड़ते हुए घाटी में शहीद हो गए हैं।
108 शहीद जवानों के नाम की बनाई गई लिस्ट
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने इसकी तैयारीयां शुरू कर दी है। इसके लिए प्रशासन द्वारा108 शहीद जवानों के नाम की एक लिस्ट बनाई गई है। इस लिस्ट में शहीद स्टेट पुलिस और सेना के जवानों के नाम शामिल हैं, जो जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद के बाद से आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं। सुरक्षाबलों के अलावा इस सूची में साहित्य अकादमी पुरस्कार जीतने वाले शीर्ष शिक्षाविदों और कलाकारों के नाम शामिल हैं।