March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नाराज होकर घर से गई नाबालिक बालिका को सल्ट पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

 2,064 total views,  2 views today

सल्ट निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बालिका के घर से नाराज होकर चले जाने व वापस न आने के सम्बन्ध में थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, पंकज भट्ट  द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार को पुलिस टीम गठित कर बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष सल्ट द्वारा उ0नि0 तरुन्नुम सईद, कानि0 मंसूर, संजु कुमार की  पुलिस की टीम बनाई गयी।

परिजनों ने जताया आभार- 

पुलिस टीम द्वारा नाबालिक युवती के मिलने के सम्भावित स्थानों पर ढुंढ खोज करते हुए नाबालिक बालिका को चौबट्टाखाल पौड़ी गढ़वाल से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपनी पुत्री को सकुशल पाकर सल्ट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।