1,412 total views, 6 views today
शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में उत्तराखंड के 2 और लाल शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू के पुंछ में आतंकी मुठभेड़ जारी होने के कारण दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर 16 अक्टूबर की सायं को निकाला जा सका है।
आतंकी मुठभेड़ में हुए वीरगति को प्राप्त
जानकारी के मुताबिक नरेंद्रनगर ब्लाक के खाड़ी-रामपुर गांव निवासी सूबेदार अजय रौतेला पुत्र स्व. अब्बल सिंह रौतेला और लैंसडोन के नायक हरेंद्र सिंह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं। मेंढर तहसील में भाटादूड़ियां के नाड़ खास जंगल से शनिवार शाम को शहीद अजय सिंह और हरेंद्र सिंह का शव निकाल लिया गया। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्तूबर को भाटादूड़ियां के नाड़ खास जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। सूबेदार अजय सिंह और हरेंद्र सिंह से संपर्क टूट गया था। इसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी। आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बीच शनिवार की शाम को उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
More Stories
शाहरूख खान की फिल्म पठान ने बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड, जानें
IND vs NZ T20: टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में 168 रनों से हराया
सुबह की ताजा खबरें (2 फरवरी, गुरुवार), विश्व आद्रभूमि दिवस