30 जनवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम आज, 11:30 बजे देश को करेंगे संबोधित

आज 30 जनवरी है। आज महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” करेंगे। हर महीने के अंतिम रविववार को होने वाले कार्यक्रम का यह 85वां एपिसोड है।

कार्यक्रम में हुआ बदलाव-

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करेंगे। इसके बाद ‘मन की बात’ कार्यक्रम शुरू होगा। पहली बार कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है।

सुबह 11:30 बजे शुरू होगा कार्यक्रम-

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि इस महीने मन की बात कार्यक्रम 30 जनवरी को होगा। जिसमें महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करने के बाद सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। इससे पहले हर बार 11 बजे कार्यक्रम शुरू हो जाता था।