नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC)की ओर से ये भर्तियां निकाली गईं हैं।
इतने पदों पर भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुल 2049 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें सब इंस्पेक्टर फिंग फ्रिंट (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के 20 पद भी शामिल हैं। कर्मचारी चयन आयोग की इन भर्तियों के लिए कुछ पदों के लिए 10वीं पास की योग्यता निर्धारित की गई है, वहीं कुछ पद ऐसे हैं जिसके लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं कुछ पद ऐसे हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन पास ही आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट चेक करके जानकारी ले सकते हैं।
देखें वेबसाइट
इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 मार्च 2024 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है।