नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बठिंडा ने संकाय (ग्रुप-ए) के पदों पर सीधी भर्ती/प्रतिनियुक्ति के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इतने पदों पर होगी भर्ती
इसमें एम्स बठिंडा ने कुल 65 फैकल्टी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें प्रोफेसर, अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। एम्स बठिंडा में फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मेडिकल डिग्री या पीजी योग्यता होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास संबंधित अनुभव भी होना चाहिए, जो पद के अनुसार भिन्न हो सकता है।
प्रोफ़ेसर: 20 पद
अतिरिक्त प्रोफेसर: 06 पद
सह-प्राध्यापक: 17 पद
सहायक प्रोफेसर: 22 पद
करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार एम्स बठिंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त है।