सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के जरूरी खबर है। यहां हम कुछ सामान्य ज्ञान से संबंधित बता रहें है। जिससे आपको अपनी तैयारी के लिए यहां जानकारी मिलेगी।
✴️✴️देखें प्रश्नों के उत्तर
🔰🔰 भारत की पहली महिला ब्लेड धावक के रूप में जाना जाता है
उत्तर – किरण कनौजिया
🔰🔰सिंधु सभ्यता के लोग सबसे अधिक किस देवता में विश्वास रखते थे
उत्तर – मातृशक्ति
🔰🔰हड़प्पा की समकालीन सभ्यता रंगपुर कहाँ है
उत्तर – सौराष्ट्र में
🔰🔰पेनिसिलिन की खोज किसने की ?
उत्तर – अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
🔰🔰दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया?
उत्तर – गुलजारीलाल नंदा
🔰🔰चमगादड़ उनके मार्ग में आने वाली वस्तुओं से टकराकर वापस आने वाली मार्ग की बाधाओं का पता लगाते हैं
उत्तर – अल्ट्रासोनिक तरंगों द्वारा
🔰🔰बंगलुरु के उस बारहवीं के छात्र का नाम‚ जिसके नाम पर आकाशगंगा में एक छोटे से ग्रह का नाम रखा गया है
उत्तर – सहिथी पिंगली
🔰🔰प्रधानमंत्री पद पर सबसे कम समय के लिए कौन आसीन रहे?
उत्तर – चौधरी चरण सिंह
🔰🔰लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
उत्तर – हैदराबाद के निजाम ने
🔰🔰भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी?
उत्तर – ऐनी बेसेन्ट