जाॅब अलर्ट: उत्तराखंड में पुलिस विभाग में ही 493 पदों के लिए दूसरी विज्ञप्ति जारी, देखें

नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में ही 493 पदों के लिए दूसरी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

इन पदों पर होगी भर्ती-

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल, उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस), उपनिरीक्षक (अभिसूचना), गुल्मनायक (पुरुष) पीएसी, आइआरबी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रिक्त पदों पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

यह है आवेदन की अंतिम तिथि-

जिसमें पुलिस के दूरसंचार विभाग में हेडकांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती के लिए 10 जनवरी से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे। 23 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि है। वही पुलिस दूरसंचार विभाग में हेड कांस्टेबल के पदों को छोड़कर अन्य 221 पदों के लिए आठ जनवरी से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी है।

अधिक जानकारी के लिए देखे नोटिफिकेशन-

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।