उत्तराखंड: चयन प्रोन्नत वेतनमान की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

13 जून, राजकीय एल टी समायोजित पदोन्नन शिक्षक संघर्ष मंच उत्तराखंड के बैनर तले आज काबीना मंत्री श्री वंशीधर भगत जी से उनके आवास पर मुलाकात कर वर्ष 2009 से अद्यतन चयन प्रोन्नत वेतनमान की 11 वर्ष से उलझाई गई समस्या समाधान कराने, ओर पूर्व में शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा  द्वारा शासन को प्रस्तावित प्रस्ताव का फोलोअप करने और शिक्षा सचिव से दूरभाष भी करवाया गया ।

मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया

मंत्री जी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी को पत्र भेजकर चयन प्रोन्नत वेतनमान देने हेतु शिक्षा सचिव को दिशा-निर्देश जारी करने का और शासनादेश निर्गत कराने का आग्रह किया गया।
 
14 जून को पदोन्नन शिक्षकों के प्रकरण को दमदार तरीके से रखने का निर्णय लिया गया

  इधर मंच द्वारा पुनः 15 जून को प्रातः 9 बजे काबीना मंत्री जी के द्वारा मुख्यमंत्री जी को प्रेषित पत्र का शिष्टमंडल द्वारा फोलोअप करने का निर्णय लिया है कि आखिर शासन में बैठे हुक्मरान चाहते क्या हैं । कल दिनांक 14 जून को राज्य सभा सांसद श्री अनिल बलूनी जी से वार्ता कर समायोजित पदोन्नन शिक्षकों के प्रकरण को दमदार तरीके से रखने का निर्णय लिया गया है।

इतने लोग रहे मौजूद

शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया, जिला अध्यक्ष श्री मदन गिरी गोस्वामी जी,श्री कैलाश पाण्डे जी संयुक्त मंत्री श्री रवीन्द्र कुमार जी संगठन मंत्री,श्री राकेश सती जी सलाहकार मौजूद रहे।