कपिल देव जन्मदिन विशेष: 1983 वर्ल्ड कप चैम्प‍ियन टीम के कप्तान कप‍िल देव का शानदार क्रिकेट करियर, कभी जीता मैच, कहीं जीता दिल

आज 06 जनवरी 2025 है। आज 25 जून 1983 को कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला क्रिकेट विश्व कप खिताब जीता था। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया था। आज कपिल देव का जन्मदिन है।

6 जनवरी, 1959 को हुआ था जन्म

कपिल देव का जन्म 6 जनवरी, 1959 को चंडीगढ़, भारत में राम लाल निखंज (पिता) और राज कुमारी राम लाल निखंज (माता) के घर हुआ था। कपिल देव का जन्म पाकपट्टन, पाकिस्तान (सूफी संत बाबा फ़रीद का शहर) में हुआ था जबकि उनके पिता दीपालपुर, पाकिस्तान से थे। विभाजन के बाद, परिवार चंडीगढ़ चला गया। कपिल देव ने डीएवी स्कूल में पढ़ाई की और 1971 में देश प्रेम आज़ाद (भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेट कोच) में शामिल हो गए। 

सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक कपिल देव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल देव ने 1978 से 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला। सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में से एक कपिल ने 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उनकी कप्तानी में भारत ने 1983 विश्व कप जीता है।‌1983 विश्व कप में उनकी नाबाद 175 रनों की पारी खेल के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 8 शतकों की मदद से 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए जो उस समय एक विश्व रिकॉर्ड था। उन्होंने वनडे मैचों में 3783 रन भी बनाए और इस प्रारूप में 253 विकेट लिए।

ऐतिहासिक वर्ल्ड कप ने कपिल देव के करियर को दिया था एक नया आयाम

साल 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की यादें भारतीय क्रिकेट फ़ैंस के दिल में हमेशा एक खास जगह रखती है। जिम्बॉब्वे के ख़िलाफ़ उस दौरे के कप्तान कपिलदेव की नाबाद 175 रनों की पारी ने, उनके करियर को एक नया आयाम दिया था। कपिल देव भारत के अब तक के सबसे महान ऑलराउंडर हैं। वे दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट (अंतरराष्ट्रीय मैच) क्रिकेट में 4,000 टेस्ट रन और 400 टेस्ट विकेट का ऑलराउंडर डबल बनाया है।