कपकोट: अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप, दो लोग घायल


कपकोट से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कपकोट से झोपड़ा की तरह जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

खाई में गिरा वाहन-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कपकोट से झोपड़ा की तरफ पिकअप संख्या यूके-02-सीए, 0858 सामान लेकर जा रहा था। झोपड़ा के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल कपकोट पुलिस को दी। एसडीआरएफ के हृदयेश परिहार की रेस्क्यू टीम तत्काल घटना स्थल पहुंची। खाई से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डाक्टर उपचार में जुट गए हैं।

जिला अस्पताल रेफर-

टीम लीडर परिहार ने बताया कि वाहन में चालक हीरा सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ऐठाण, खारबगड़ के हाथ में चोट है। जबकि परिचालक लीली गांव निवासी जगत सिंह का दाहिना पांव फ्रैक्चर है। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।