March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

महिलाओं की रामलीला का मंचन करेगी कर्नाटक खोला रामलीला समिति

श्री भुवनेश्वर महादेव मन्दिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला (अल्मोडा) द्वारा आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति द्वारा इस वर्ष महिला रामलीला आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक, संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि तीन दिवसीय महिलाओं द्वारा मंचित रामलीला जो अपने आप में अनूठा प्रयोग है । जिसके सभी पात्र महिलाएं होंगी का आयोजन नगर के वरिष्ठ रंग कर्मियों के मार्गदर्शन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामलीला में तो बालिकाएं अभिनय करती हैं किंतु महिलाओं को ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों से जोड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष महिला रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

11 दिवसीय संपूर्ण रामलीला का आयोजन पूर्व के वर्षो की भांति ही किया जाएगा

श्री कर्नाटक ने कहा कि इस तीन दिवसीय रामलीला के पश्चात 11 दिवसीय संपूर्ण रामलीला का आयोजन पूर्व के वर्षो की भांति ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त समिति में नये सदस्यों का रिक्त पद हेतु चुनाव, कोरोना संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर की आशंका को मध्यनजर रखते हुये रामलीला का वर्चुअल, लाइव मंचन आदि पर विचार विमर्श किया गया । 

महिलाओं की भागीदारी सामाजिक कार्यो में बढेगी

  संस्थापक, संयोजक बिट्टू कर्नाटक ने समिति की महिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की प्रशंसा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति से जुडी सभी महिलाओं का यह नवीन प्रयास अत्यन्त अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक है, जिससे अन्य महिलायें प्रेरित होंगी तथा उनकी भागीदारी सामाजिक कार्यो में बढेगी और महिलाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऐसे सामाजिक कार्यो में भागीदारी अत्यन्त आवश्यक है और समाज में सक्रिय महिलायें ही नशे एवं अन्य कुरीतियों को दूर करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकती हैं ।

1 अगस्त से प्रारम्भ होगी तालीम

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 की रामलीला की प्रशिक्षण, तालीम दिनांक 01.08.2021 से प्रारम्भ होगी साथ ही उन्होंने कहा कि तालीम तथा रामलीला मंचन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन एवं सभी सदस्यों एवं कलाकारों के सुरक्षा हेतु समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी साथ ही समस्त जरूरी उपकरणों की व्यवस्था रामलीला परिसर में सुनिश्चित की जायेगी ।
बैठक में समिति के रिक्त पदों हेतु विधिवत् चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी जिसमें  गिरीश चन्द्र पाण्डे को वरिष्ठ व्यवस्थापक, नवीन बिष्ट -व्यवस्थापक, गौरव अवस्थी-संगठन सचिव तथा  मनीष तिवारी को मीडिया प्रभारी एवं सोशियल मीडिया के अतिरिक्त प्रभार के दायित्व हेतु सर्व सम्मति से चयनित किया गया ।

इस अवसर पर यह लोग रहे उपस्थित

बैठक की अध्यक्षता देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक(अध्यक्ष) तथा संचालन डा.करन कर्नाटक(महासचिव)द्वारा किया गया । इस अवसर पर भुबन चन्द्र कर्नाटक,हेम जोशी,मोहन चन्द्र कर्नाटक,वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र तिवारी,वृजेन्द्र लाल साह थियेटर एकेडमी के भास्कर तिवारी, हिमांशु कांडपाल, महिला पदाधिकारी बन्दना जोशी,सीमा कर्नाटक,कंचन पाण्डे,सुनीता बगडवाल,पूजा बगडवाल रोहित शैली,अमर सिंह बोरा सहित अनेकों सदस्य गण उपस्थित थे।।                         ‌ ‌‌       ‌