आज कार्तिक पूर्णिमा और चंद्रग्रहण के चलते तीर्थनगरी हरिद्वार में देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर सूर्यनारायण को अर्घ्य दिया। स्नान के पश्चात लोगों ने मंदिरों में देव दर्शन किए व दान-पुण्य आदि कर्म किए।
शाम 6 बजकर 25 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट
आज पूर्ण चंद्रग्रहण हैं। इस बीच सूतक लगने से पूर्व सुबह बदरीनाथ धाम सहित प्रदेश के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। ग्रहण समाप्ति के बाद शाम 6 बजकर 25 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
मुख्यघाट रहे गुलजार
श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते ऋषिकेश में स्वर्ग आश्रम और लक्ष्मण झूला से लेकर क्षेत्र के मुख्यघाट भी श्रद्धालुओं के स्नान किए जाने के कारण गुलजार रहे। स्नान पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।