कोतवाली पुलिस ने चोरी की पांच मोटरों के साथ 7 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिलें भी बरामद की हैं।
शनिवार को काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने मोटर चोरी का खुलासा करते हुये बताया कि क्षेत्र में खेतों व घरों में लगी पानी की मोटर चोरी के मामले बढ़ रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने निर्देश दिए कि टीम बनाकर इन घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ चोरी में लिप्त लोगों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार करें।
पुलिस टीम का गठन किया
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम प्रभारी प्रतापपुर चौकी प्रभारी एसआई रूबी मौर्या के नेतृत्व में 15 जुलाई को चैकिंग के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर मोहित पुत्र अतुल कुमार निवासी भीमनगर काशीपुर, लखविन्दर सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी महतावन थाना बाजपुर, अमनदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर, अनुज कश्यप पुत्र नन्हें निवासी गढ़ी इन्द्रजीत थाना काशीपुर, रोहित पुत्र कमल सिंह निवासी केलामोड़ मशरूम फार्म के पास काशीपुर, सुधांशू पुत्र धर्मी निवासी बज्जरपटटी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर को गंगाडेरी के सामने से गिरफ्तार कर लिया।
लोग मोटर साईकिल प्लेटिना व स्पलैण्डर से मोटर चोरी काम करते है
पुलिस के पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह लोग मोटर साईकिल प्लेटिना व स्पलैण्डर से मोटर चोरी काम करते है। चोरी की मोटर वह गुडडू कबाड़ी पुत्र किशोरी लाल निवासी गीता कालोनी थाना काशीपुर को बेचते हैं। आरोपियों की निशानदेही पर गुडडू कबाड़ी से चोरी की 5 मोटरें व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बरामद की गयी।
ये रहे शामिल
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, कांस्टेबल दीपक जोशी, राजवीर सिंह, हेम चन्द्र, गणेश चन्द्र, किशोर फर्त्याल, कृष्ण चन्द्र, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फर्त्याल, अशोक कुमार शामिल रहे।