शादी के बंधन में बंधे कैटरीना कैफ और विक़्की कौशल, सामने आई तस्वीरें

बाॅलीवुड जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। बाॅलीवुड के लोकप्रिय स्टार कैटरीना कैफ और विक़्की कौशल ने 9 दिसंबर को शादी रचा ली है। दोनों की शादी का सस्पेंस कुछ समय पहले से बना हुआ था। मीडिया में आए दिन दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल भी हो रही थी। जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की कई हफ्तों की अटकलों के बाद आखिरकार शादी हो गई है। 

एक दूजे के हुए कैटरीना और विक्की-

दोनों स्टार्स की शादी में करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए। जिसमें शराजस्थान के सुरम्य शहर सवाई माधोपुर में तीन दिवसीय शानदार शादी का आयोजन हुआ। जिसकी शुरुआत मंगलवार (7 दिसंबर) से हुई। सेलिब्रिटी कपल सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा होटल में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। शादी की रस्में पूरी करने के तुरंत बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नवविवाहित के रूप में अपनी आधिकारिक तस्वीरें शेयर भी कीं। जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।