May 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कौसानी: दुकान में मसालेदार शराब बेचते हुए पुलिस ने एक व्यापारी को किया गिरफ्तार

 2,671 total views,  4 views today

पर्यटन नगरी कौसानी में दुकान में अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दुकानों में शराब पीने पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी

शनिवार देर शाम नशीले पदार्थ के खिलाफ थानाध्यक्ष जीवन चुफाल ने अभियान चलाया। प्रतिष्ठानों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान डुगडुगी बजाते हुए किसी भी व्यापारी को दुकानों में शराब पीने पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी। चेकिंग के दौरान थाना पाटली निवासी मोहन चंद्र जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी दुकान में देसी मसालेदार शराब बेचते हुए पकड़ा गया।

मुकदमा दर्ज

दुकान में शराब बेचने के जुर्म में उसके खिलाफ 60/21 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।