प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे नये संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ का अनावरण किया। पीएम मोदी ने नये संसद भवन के निर्माण कार्य में लगे श्रमजीवियों से भी बात की।
नई दिल्ली में नए संसद भवन की छत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय प्रतीक अशोक की लाट का सोमवार को अनावरण किया। अशोक की लाट यानी सिंह शीर्ष को वाराणसी के सारनाथ स्थित बौद्ध खंडहर परिसर से लिया गया है।
प्रतीक चिन्ह की ऊंचाई साढे छह मीटर
नौ हजार पांच सौ किलोग्राम कांस्य से बना राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की ऊंचाई साढे छह मीटर है। इसे संसद की नई इमारत के सेंट्रल कक्ष के शीर्ष पर लगाया गया है ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष, ओम बिरला समेत संसदीय कार्य और कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी, आवास और शहरी मामलों और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित रहे ।