बिजली की दुकान से चोरों ने एक लाख से अधिक के तार चोरी कर लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जाने पूरा मामला
वार्ड 14 के अशोक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वार्ड में ही उसकी सेतिया इलेक्ट्रिकनिक के नाम से दुकान है। जिस पर शुक्रवार की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने धावा बोलकर दुकान में रखी 1.25 लाख से अधिक की बिजली फिटिंग की तार चोरी कर ली। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 380 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जिसमें अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।