कुमाऊंनी फिल्म कुगत हुई रिलीज, पहाड़ की विषम परिस्थितियों को दर्शाती इस फिल्म को मिल रहा दर्शकों का प्यार

कुमाऊँनी फिल्म कुगत रिलीज हो गई है। यूट्यूब पर जागर प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस कुमाऊंनी फिल्म को रिलीज किया गया है।

अल्मोड़ा जिले के कोसी से सोमेश्वर तक कई स्थानों को दर्शाया

जिसमें पहाड़ की विषम परिस्थितियों को दर्शाया गया है। यह फिल्म दर्शकों के द्वारा काफी साराही जा रही है। पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ यहां की मूलभूत सेवाओं के अभाव का फिल्म में फिल्मांकन किया किया गया है। बताया है कि किस प्रकार अभी तक उत्तराखंड के कई गांव रोड, स्वास्थ्य एवं  शिक्षा जैसी मूलभूत सेवाओं के अभाव में जी रहे हैं और कितना कठिन है इन ग्रामीणों का जीवन। यह सभी दर्शाया गया है। कहानी का फिल्मांकन अल्मोड़ा जिले के कोसी से सोमेश्वर तक कई स्थानों में किया गया है।‌

किया गया सहयोग

उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण फिल्म जनता के बीच में अपने कुछ प्रश्न छोड़ जाती है। कहानी का निर्देशन नगर अल्मोड़ा के प्रसिद्ध रंगकर्मी भास्कर जोशी द्वारा किया गया है। फिल्म की पटकथा अल्मोड़ा के रंग कर्मी एवं विहान टीम के अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट द्वारा लिखी गई है। साथ ही कुमाऊनी रूपांतरण एस एस जीना परिसर के प्रोफेसर डॉ ललित जोशी द्वारा किया गया है‌। कहानी में जनता को अपने सुंदर अभिनय से बनाए रखने का सार्थक का कार्य किया है।
कलाकार – ममता वाणी भट्ट, ललित मोहन बिष्ट, दयानंद कठैत, निशा मेहर,तनवी भंडारी,कमल मेहता, शिवराज नयाल, दिव्या जोशी, मोहित पांडे, सुनील तिवारी, विजय उप्रेती, मनोज चम्याल,इंद्र गोस्वामी, जगदीश तिवारी, आदित्य पांडे, मनीष मेहरा एवं मोहित भंडारी जी द्वारा किया गया है।साथ ही फिल्म को बनाने में अपना सहयोग अनूप नेगी एवं शिवराज नयाल द्वारा दिया गया है
फिल्म के प्रोडक्शन टीम में
परिकल्पना – ममता वाणी भट्ट
लेखक – देवेंद्र भट्ट
निर्देशक – भास्कर जोशी
कुमाऊनी रूपांतरण – डा० ललित जोशी
निर्माता – मनोज चम्याल
छायांकन – मोहित पांडे
संपादन – जगदीश तिवारी
संगीत – ललित मोहन बिष्ट