प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी ले जा रही मालगाड़ी
की चपेट में आने से एक टस्कर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई।
मालगाड़ी के इंजन से टकराकर हाथी की मौके पर मौत:
लालकुआं,उधम सिंह नगर जनपद के बॉर्डर पर सुभाष नगर के समीप रोजाना टांडा के जंगल से हाईवे पारकर गोला रेंज में भोजन की तलाश में आने वाले हाथी प्रातः तड़के लगभग 4:30 बजे 4 हाथी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। तभी लालकुआं से बरेली की ओर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से एक हाथी टकरा गया, मौके पर देखे जा रहे निशानों से पता चलता है कि ट्रेन हाथी को काफी दूर तक घसीट कर ले गई, जिससे हाथी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की:
मौके पर पहुंचे रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।