काशीपुर में कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 3.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया:
कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चन्द्र पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर शाम नए ढेला पुल के पास वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान काशीपुर की ओर से पैदल आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को शक के आधार पर पकड़ लिया।
3.57 ग्राम स्मैक बरामद:
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.57 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम नूरहसन उर्फ लल्ला पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम बैलजुड़ी थाना कुंडा बताया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।