दिनांक 16.01.2022 को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि एक विक्षिप्त महिला जो मोरनौला से शहरफाटक की ओर जा रही है।
किया परिजनों के सुपुर्द-
उक्त सूचना पर चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा में नियुक्त आरक्षी विजय चन्द्र, मनोज क्वीरा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ढुंढ खोज की गयी तो महिला नगधनुनी मंदिर कल्लाखान के पास दिखायी देने पर पूछताछ की गई तो उक्त महिला की पहचान मौलनाजाख जनपद चम्पावत हुई। पुलिस टीम द्वारा महिला के पति जैत राम पुत्र काली राम निवासी उपरोक्त से सम्पर्क कर सकुशल सुपुर्द किया गया।