हल्द्वानी: नैनीताल वाले रास्ते में वीरभट्टी के पास में पूरा पहाड़ नीचे आ गया । अचानक हुए भूस्खलन को नीचे आता देख केमु ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी । और बड़ी मुसीबत आते आते टल गई ।
सभी यात्रीयों ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई
खबर ज्योलिकोट भवाली मार्ग वीरभट्टी पुल के पास की हैं जहां अचानक देर शाम को पाहाड़ी भर- भराकर नीचे आ गयी । ड्राइवर ने दूर से ही यह होता देख गाड़ी रोक दी और सभी यात्रीयों ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई ।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुँच गयी और रास्ते से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया ।