4,735 total views, 2 views today
हल्द्वानी: नैनीताल वाले रास्ते में वीरभट्टी के पास में पूरा पहाड़ नीचे आ गया । अचानक हुए भूस्खलन को नीचे आता देख केमु ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी । और बड़ी मुसीबत आते आते टल गई ।
सभी यात्रीयों ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई
खबर ज्योलिकोट भवाली मार्ग वीरभट्टी पुल के पास की हैं जहां अचानक देर शाम को पाहाड़ी भर- भराकर नीचे आ गयी । ड्राइवर ने दूर से ही यह होता देख गाड़ी रोक दी और सभी यात्रीयों ने गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई ।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुँच गयी और रास्ते से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया ।
More Stories
चीतों का बढ़ा कुनबा: कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई चीता सियाया ने 04 शावकों को दिया जन्म
अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम के विकास से क्षेत्र, जिले और प्रदेश के पर्यटन को मिलेगी गति- मुख्य सचिव एस.एस. संधू
उत्तराखंड: शादी के एक माह बाद दुल्हन ने ससुराल में रहने से किया इंकार, प्रेमी के साथ रहने की जिद में अड़ी नवविवाहिता