1,039 total views, 2 views today
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-नेट (यूजीसी-नेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ा दी गई है। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने ट्वीट में बताया कि अभ्यर्थियों के अनुरोध के बाद अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले यूजीसी ने आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की थी।
82 विषयों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यूजीसी नेट परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करती है। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालयों और कालेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप-जे.आर.एफ. के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। यूजीसी नेट दिसंबर-2021 और जून 2022 की परीक्षा 82 विषयों में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इन दोनों परीक्षाओं के जे.आर.एफ. के स्लॉट का विलय किया गया है, जबकि जे.आर.एफ. के लिए विषयवार और श्रेणीवार आवंटन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
More Stories
तीन दोस्तों की हत्या कर हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाने आया था आरोपी, गांव पंहुचने पर चढ़ा पुलिस के हत्थे
उत्तराखंड: पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत, एक घायल
उत्तराखंड: फुटबॉल कप प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में चंपावत ने अल्मोड़ा को हराया