अबू धाबी में निर्माणाधीन बी ए पी एस हिन्‍दू मंदिर का तीस से अधिक देशों के राजनयिकों ने किया दौरा

तीस से अधिक देशों के राजनयिकों ने कल अबू धाबी में निर्माणाधीन बी ए पी एस हिन्‍दू मंदिर का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वर्ष 2018 में इस मंदिर की आधारशिला रखी थी। संयुक्‍त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर के निमंत्रण पर राजनयिकों ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया। बी ए पी एस हिन्‍दू मंदिर दुनिया के सभी हिस्सों और संस्‍कृतियों से आने वाले सद्भाव तथा सह-अस्तित्व का प्रतिनिधित्व करता है।

 घनिष्ठ, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बताया

इस अवसर पर  संजय सुधीर ने मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद से अब तक हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने मंदिर परियोजना को भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच घनिष्ठ, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक बताया।उन्होंने  दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही मित्रता का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात ऐतिहासिक, सांस्‍कृतिक और व्‍यवसायिक मूल्यों को साझा करते हैं। राजदूत ने संयुक्‍त अरबअमीरात नेतृत्‍व की सहिष्‍णुता और उदारता की प्रशंसा भी की। उन्‍होंने भरोसा जताया कि यह मंदिर संयुक्‍त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय, विशेषकर साधु-संतों और बीएपीएस के स्‍वंय सेवकों की सामूहिक अभिलाषाओं को प्रदर्शित करता है, जो बिना थके, बिना रुके शांति और सौहार्द के साथ मंदिर के निर्माण में लगे हुए हैं।

संयुक्‍त अरब अमीरात के नेतृत्‍व के प्रति आभार प्रकट किया

विदेश मंत्री डॉ0 सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने एक वीडियो प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से संयुक्‍त अरब अमीरात और शेष विश्‍व के लिए इस मंदिर के महत्‍व को उजागर किया। उन्‍होंने संयुक्‍त अरब अमीरात के नेतृत्‍व के प्रति आभार प्रकट किया। डॉ0 जयशंकर ने कहा कि बीएपीएस हिन्‍दू मंदिर का निर्माण हृदय को छूने वाला और जीवन की आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला अवसर है।बीएपीएस हिन्‍दू मंदिर का निर्माण कार्य फरवरी 2024 तक होने की संभावना है।