वनाग्नि नियंत्रण एवं रोकथाम संबंधित बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि गर्मी का सीजन चल रहा है, इसलिए अधिकारी सक्रीयता से कार्य करते हुए समन्वय बनाकर वनाग्नि नियंत्रण एवं रोकथाम करना सुनिश्चित करें।
वनाग्नि की सूचना मिलते ही तुरंत गठित टीमें वनाग्नि नियंत्रण हेतु प्रस्थान करेंगी
जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि की सूचना मिलते ही तुरंत गठित टीमें वनाग्नि नियंत्रण हेतु प्रस्थान करेंगी। उन्होंने कहा कि वनाग्नि कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे खुला रहेगा। उन्होंने कहा इंसीडेंट रिस्पांस टीम 24 घण्टे अलर्ट मौड पर रहेंगे ताकि सूचना मिलते ही कम से कम समय में वनाग्नि क्षेत्र में पहुंचा जा सके। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को वनाग्नि नियंत्रण में सहयोग करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, उप जिलाधिकारी हरगिरी, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पोखरिया, अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, अधि0अभि0 पेयजल निगम वीके रवि, विद्युत मो0 अफजाल आदि अधिकारी मौजूद थे।