प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 33 वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत दिनांक- 11.01.2023 से दिनांक- 17.01.2023 तक प्रत्येक दिवस प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने हेतु कार्यवाही की गयी है।
17 जनवरी 2023 सड़क सुरक्षा सप्ताह (स्वच्छता पखवाड़ा) के अन्तिम दिवस जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
थाना चौखुटिया
चौखुटिया पुलिस द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मासी में छात्र-छात्राओं की यातायात जागरूकता के संबंध में पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गयी। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल कुमार, द्वितीय स्थान प्रभात टम्टा, तृतीय स्थान लक्ष्मी बिष्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल मासीवाल, द्वितीय स्थान लक्षिका वर्मा व तृतीय स्थान ललित मोहन रावत द्वारा प्राप्त किया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को चौखुटिया पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ शपथ दिलाई गई।
टैक्सी स्टैंड मासी, चौखुटिया में चिकित्सक कपिल गौड़, नवीन कुमार व गीता के माध्यम से कुल 28 वाहन चालकों का आंखों का चैकअप कराया गया व वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध जागरूक करते हुए पम्पलेट भी वितरित किये गये।
कोतवाली रानीखेत
रानीखेत पुलिस द्वारा कोतवाली रानीखेत में चिकित्सा शिविर लगाया गया। चिकित्सा शिविर में गोविंद सिंह राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के चिकित्सक नरेंद्र सिंह, ऑप्टोमेट्रिस्ट आरती व फार्मेसिस्ट गिरिधर बिष्ट के द्वारा कुल 55 वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं आँखो का परीक्षण किया गया। उपस्थित सभी वाहन चालकों को डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों एवं मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों, उत्तराखण्ड पुलिस एप व ट्रैफिक आई के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
थाना दन्या
दन्या पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन कर बस/ट्रक व टेक्सी चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध जागरूक करते यातायात नियमों का पालन करने हेतु कहा गया व सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये।
थाना द्वाराहाट
द्वाराहाट पुलिस द्वारा बग्वालीपोखर बाजार में स्थानीय टैक्सी यूनियन, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों/सदस्यों एवं मौजूद स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित उपायों एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई व सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये।
थाना सोमेश्वर
सोमेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र गिरेछीना रोड पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात जागरुकता हेतु यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी जागरुकता बोर्ड लगाये गये। इसके अतिरिक्त कस्बा सोमेश्वर में बस/टैक्सी चालकों एवं स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी से सम्बन्धित पम्प्लेट भी वितरित किये गये।