हल्द्वानी: दरोगाओं के दस्तावेजों की रिपोर्ट ने खोले कई राज..जानें

हल्द्वानी में दरोगा भर्ती घपले की जांच के दौरान तमाम सवाल उठे। कुछ लोगों का दावा था कि परीक्षा संस्थान ने ओएमआर शीट नष्ट कर दी है। अन्य दस्तावेजों को भी जला दिया गया है। वहीं विजिलेंस का दावा था कि भर्ती हुए दरोगाओं का डाटाबेस टीम ने अपने कब्जे में लेकर जांच को भेजा है। सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों में गड़बड़ी पाए जाने पर ही संदिग्ध दरोगाओं पर कार्रवाई का रास्ता खुला।

दरोगाओं का डाटाबेस विजिलेंस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा

मामले की जांच मिलते ही विजिलेंस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया और गलत तरीके से भर्ती हुए दरोगाओं की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी थी। आरोपी खुद को बचाने के लिए किसी प्रकार की गड़बड़ी न सकें, इसलिए विजिलेंस तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में लेने की तैयारी में थी। लेकिन शुरुआती पूछताछ में पता चला कि परीक्षा संस्थान जीबी पंत विश्वविद्यालय ने भर्ती संबंधी दस्तावेज नष्ट कर दिए हैं साथ ही ओएमआर शीट को भी जला दिया गया। ऐसे में विजिलेंस ने देरी न करते हुए पुलिस मुख्यालय पहुंचकर भर्ती हुए दरोगाओं का डाटाबेस अपने कब्जे में ले लिया। उसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया।

कई दरोगाओं के प्रपत्रों में पाई गई गड़बड़ी

सूत्रों के मुताबिक जांच में कई दरोगाओं के प्रपत्रों में गड़बड़ी पाई गई है। जिसे आधार बनाकर विजिलेंस जांच की कार्रवाई आगे बढ़ाने की तैयारी में है।