दिनांक- 16.01.2023 को चौखुटिया पुलिस द्वारा साँयकालीन बाजार गस्त में होटल/ढाबा चैकिंग के दौरान चौखुटिया में बसनल गाँव के पास एक व्यक्ति भगवत सिंह, उम्र- 40 वर्ष पुत्र स्व0 इन्द्र सिंह निवासी ग्राम बसनल, थाना चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा अपनी दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाते/बेचते पाया गया, दुकान की तलाशी लेने पर दुकान से 10 पव्वे अंग्रेजी शराब (कीमत-1500/- रुपये) बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम
1- हे0कानि0 दीपक कुमार, थाना चौखुटिया
2- हे0 का0 प्रदीप रौतेला, थाना चौखुटिया
ओवरलोडिंग करने पर एक डम्फर किया सीज
चौखुटिया पुलिस द्वारा वाहन चैंकिग के दौरान वाहन संख्या- यू0के0- 04 सी0बी0- 9016 डम्फर को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक कुबेर सिंह, निवासी अरोली, रानीखेत द्वारा वाहन में क्षमता से अधिक भार परिवहन किया जा रहा था। वाहन डम्फर को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया ।