सुबह की ताजा खबरें (23 जून 2023, शुक्रवार), संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस

👉अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने कहा कि वर्षों तक संबंधों को मजबूत करने के बाद अमेरिका-भारत साझेदारी गहरी तथा व्यापक हुई है क्योंकि दोनों देश संयुक्त रूप से वैश्विक चुनौतियों से निपटते हैं

👉भारत-नेपाल संशोधित संधि के तहत टीआरक्यू उत्पादों के आवंटन की जिम्मेदारी डीजीएफटी को मिली

👉अमेरिका ट्रांसफर करेगा जेट इंजन की 100 फीसदी टेक्निक, भारत में बनेंगे देसी जेट इंजन

👉जीई एरोस्पेस ने एचएएल के साथ भारत में लड़ाकू विमानों के इंजन के संयुक्त उत्पादन के लिए समझौता किया

👉M-777 हॉवित्जर का लेटेस्ट वर्जन, बख्तरबंद सैन्य वाहन; US ने भारत को दिया खरीदने का ऑफर

👉 यूएस – ‘आर्टेमिस समझौते’ में शामिल होगा भारत; इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन मिशन के लिए इसरो और नासा में बनी सहमति

👉श्रीलंकाई नौसेना ने 22 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार,अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने का लगाया आरोप

👉नौसेना उप-प्रमुख वाइस एडमिरल संजय महिन्द्रू 21 से 23 जून तक केन्या की तीन-दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां वह दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच जारी समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) के हार्बर (बंदरगाह) चरण का करेंगे निरीक्षण

👉जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद उल्लेखनीय विकास हुआ – उपराष्ट्रपति

👉भारत में अल्पपोषण बड़ी चिंता, तत्काल ध्यान देने की जरूरत – विशेषज्ञ

👉उत्तराखंड में एकल उपयोग प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, हर साल 400 मिलियन टन प्लास्टिक का उत्पादन

👉उत्तराखंड के कॉलेजों में प्रवेश के लिए 24 जून तक होंगे समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण, बनाई गई हेल्प डेस्क

👉उत्तराखंड के लिए ओडिशा में लगेगा कोयले से बिजली का प्लांट, कम उत्पादन के चलते सरकार ने लिया फैसला

👉जर्मन ओपन- अलेक्जेंड्रोवा ने गॉफ को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

👉विशेष ओलंपिक विश्व खेल 2023 -भारतीय दल ने 50 पदक का आंकड़ा पार किया