हल्द्वानी: एम.बी.पी.जी कॉलेज में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 24 यूके गर्ल्स बटालियन कैडेट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

एम.बी.पी.जी कॉलेज हल्द्वानी में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज  प्राचार्य एन. एस. बनकोटी की अध्यक्षता में 24 यूके गर्ल्स एन.सी. सी बटालियन एम.बी. पी. जी कालेज की कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ।

मार्च पास्ट का आयोजन

24 यूके गर्ल्स बटालियन कैडेट्स के द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट निकाला गया। साथ ही रन फोर यूनिटी दौड़ का भी आयोजन किया गया ।  जो महाविद्यालय से आरम्भ होकर तिकोनिया चौराहा होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई।

प्राचार्य ने कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ

रन फोर यूनिटी में महाविद्यालय के एन.सी.सी कैडेट्स ने बढ़  चढ़ कर भाग लिया । 24 गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स के द्वारा पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कैडेट्स को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ  दिलाई । प्राचार्य के द्वारा सरदार पटेल की जीवन से कैडेट्स को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर मौजूद रहे

कार्यक्रम में एन. एन. ओ (ANO) Lt डो० ज्योति टम्टा, फ़्लाइट ले. अमित सचिदेवा, मुख्य शास्ता प्रोफेसर संजय खत्री, प्रो० प्रभा पन्त, Suo योगिता पाण्डे, UO खुशी जोशी, SGT पूजा जोशी, SGT सौम्यता तिवारी, कैडेट निवेदिता जोशी, कैडेट पल्लवी किरौला, कैडेट यशोदा, कैडेट ईशा पाण्डे, कैडेट  वर्षा पन्त आदि मौजूद रहे ।