उत्तराखंड: वन दरोगा की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी,एसटीएफ ने दर्ज किया मुकदमा

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में केस दर्ज किया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है।  निर्देशानुसार उत्तराखण्ड एसटीएफ ने परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में केस दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार zero tolerance on corruption की नीति पर कार्य कर रही है। भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी।

21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

UKSSSC पेपर लीक प्रकरण से जुड़े आरोपियों और नकल माफिया पर नकेल कसते हुए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 21 अभियुक्तों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाही विधिवत रूप से शुरू हो जाएगी।

नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी चल रही

ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा प्रकरण में अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की एसटीएफ / साइबर द्वारा जांच बाद पुष्टि हुई है।धारा 420/120 B भादवी, 66 आई. टी. एक्ट और 3/5/6/9/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।प्रकरण में प्राथमिक रूप से कुछ छात्रों को चिन्हित भी कर लिया गया है और इसमें सम्मिलित कुछ नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी चल रही है।इस परीक्षा को कराने वाली एजेंसी M/s NSEIT Limited की संलिप्तता होने के साक्ष्य प्राथमिक जांच से प्रकाश में आये हैं और साथ ही कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां पर परीक्षायें आयोजित हुई, उनको भी चिन्हित कर लिया गया है। नकल माफिया गैंग में हरिद्वार देहात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग प्राथमिक जांच में शामिल पाए जाने के संकेत मिले है।