March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रसियारा गांव में स्पान स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास किया

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रसियारा गांव पहुॅचकर रसियारा गांव में 30 मीटर पैदल स्पान स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया।

जल्द ही यह पुल बनकर अस्तित्व में आ जायेगा

इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र कि जनता लम्बे समय से यहाँ पर पुल के निर्माण कि बात कहती आ रही थी जिसका आज भूमिपूजन कर दिया गया है और बहुत जल्द ही यह पुल बनकर अस्तित्व में आ जायेगा जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत इस पुल का निर्माण होगा जिसकी कुल लागत 262.78 लाख रुपये है।  इसके उपरान्त  मंत्री सोमेश्वर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मनसारीनाला चौड़ा पहुंची जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।

वीर शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया

कार्यक्रम में उन्होंने वीर शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भावनाओं का सम्मान करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज मनसारीनाला चौड़ा को अब स्व0 वीर शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा के नाम से जाना जायेगा और साथ ही कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि शहीद सुरेंद्र सिंह मेहरा जिनके नाम पर आज इस स्कूल का नाम पड़ा है हमारे क्षेत्र के बच्चे उनसे प्रेरणा लेकर उनके बलिदान को सार्थक सिद्ध करेंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा कैबिनेट मंत्री को स्कूल से संबंधित विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया, जिन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखंड को हम देवभूमि के साथ वीरभूमि के नाम से भी जानते हैं क्यूंकि यहाँ हर घर परिवार से कोई ना कोई सेना में अवश्य अपनी सेवाएं देता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सैनिको का सम्मान करना जानती है ।

स्थानीय जनता के साथ ही पर्यटको को आवागमन में किसी प्रकार कि परेशानी नहीं होंगी

    वहीं कैबिनेट मंत्री ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सोमेश्वर-कौसानी मोटर मार्ग का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस मार्ग कि स्थिति जीर्ण-शीर्ण अवस्था में बनी हुई थी जिसका कि आज शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि यह मार्ग 12 किलोमीटर का है जिसका अब जल्द ही डामरीकरण कर दिया जायेगा, इससे अब स्थानीय जनता के साथ ही पर्यटको को आवागमन में किसी प्रकार कि परेशानी नहीं होंगी। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि वह सोमेश्वर की बेटी होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए वह हर पल तत्पर रहेंगी।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

        इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्या, मंडल महामंत्री चंदन बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बिशन रावत, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता मेहरा, भूपाल मेहरा, खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार आर्या, स्कूल के प्रधानाचार्य गिरीश चंद आर्या सहित पार्टी पदाधिकारी, स्कूल प्रबंधक, छात्र-छात्राएं और स्थानीय जनता उपस्थित रही।