सोमेश्वर: उत्पात मचा रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


आज दिनांक 09.09.2022 को थाना सोमेश्वर पुलिस द्वारा कस्बा सोमेश्वर में टैक्सी स्टैण्ड तल्ली बाजार में चैकिंग के दौरान 03 व्यक्ति उत्पात मचाते हुए लोक न्यूसैन्स करते पाये गये, जिनको सोमेश्वर पुलिस ने मौके पर उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।

1500 रु0 जुर्माना वसूला गया

व्यक्तियों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने पर धारा 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही कर 1500 रु0 जुर्माना वसूला गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण

1. मुकेश सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम टाना थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ।
2. बालम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम ककराड थाना सोमेश्वर जिला अल्मोडा ।
3. राजेन्द्र राम पुत्र बहादुर राम निवासी ग्राम छानी थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा।