अल्मोड़ा: नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पालिका सख्त, पंत पार्क के पास सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाया

अल्मोड़ा नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर पालिका ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। पालिका टीम ने सुमित्रानंदन पंत पार्क के पास सार्वजनिक रास्ते पर लगाए गए लोहे के जीने को हटवा दिया। जीना लगाने वाले को सख्त चेतावनी भी दी गई।

मुख्य बाजार से लेकर गलियां भी अतिक्रमण की चपेट में हैं

दरअसल नगर में लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है, नगर की मुख्य बाजार से लेकर गलियां भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। इस वजह से गलियां सिकुड़ती जा रही हैं। इन सिकुड़ती गलियों में लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रहीं है, जिससे लोग परेशान है। खासकर बुजुर्ग और बच्चों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार अपील के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटने से अब पालिका ने सख्त रूख अपना लिया है। पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए सुमित्रानंदन पंत पार्क के पास सार्वजनिक रास्ते में लगाई लोहे के जीना को हटाया। आम जनता समेत व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने की अपील की जारी।

अतिक्रमण पर पालिका की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

लक्ष्मण सिंह भंडारी, प्रभारी ईओ पालिका परिषद अल्मोड़ा ने कहा कि सुमित्रानंदन पंत पार्क के पास सार्वजनिक रास्ते पर लगे लोहे के जीने को हटा दिया गया है। अतिक्रमण पर पालिका की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।