2,073 total views, 2 views today
विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर लेह में एक सिनेमा घर स्थापित किया गया है। यह मोबाइल सिनेमा घर समुद्र तल से करीब 11, 562 की ऊंचाई पर स्थापित करके इतिहास रचा गया है। इस मोबाइल सिनेमा घर के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों में बहुत उत्साह है।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने की लेह में सिनेमा घर स्थापित करने की पहल
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मोबाइल सिनेमा घर को एनएसडी मैदान लेह में स्थापित किया गया है। सिनेमा घर को स्थापित करने की पहल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने की है। सिनेमा घर लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान थुप्स्तान शिवांग और अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी में किया गया।
सिनेमा घर को लेकर स्थानीय लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
पहले दिन ही इस सिनेमा घर में चांगपा खानाबदोश पर आधारित लघु फिल्म सेकूल को प्रदर्शित किया गया। इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सिनेमा घर पूरी तरह से दर्शकों से भरा हुआ है।
More Stories
बागेश्वर: दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल, बचाव में आए पुलिस कर्मी को भी लगी चोट
उत्तराखंड: दो पक्षों के बीच हुए पथराव के चलते पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा किया दर्ज
मां सिद्धिदात्री को समर्पित है नवरात्रि का नवां और आखिरी दिन , सभी देवतागण के तेज से उत्पन्न हुआ रूप है अत्यंत दिव्य