उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धामपुर निवासी केंद्र पाल गिरफ्तार

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और आरोपी केंद्रपाल को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है । एसटीएफ ने अब तक पेपर धांधली में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

और आरोपियों की हो सकती गिरफ्तारी

एसटीएफ को आज बड़ी कामयाबी मिली है ।UKSSSC पेपर लीक मामले में सबसे अहम कड़ी धामपुर निवासी केन्द्र पाल मेराथन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार  कर लिया गया है । पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले  हैं । पूछताछ के बाद एक बार फिर STF की टीम ने उत्तर प्रदेश में डेरा डाला है जिसके बाद, जल्द ही एक और की गिरफ्तारी हो सकती है । उत्तर प्रदेश का नकल माफिया का गड़जोड़ उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों से उसका गहरा नाता था । हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी, ललित से अच्छी जान पहचान थी ।

STF पहुंच गई है मामले की जड़ तक, जल्द कर देगी पूरे मामले का खुलासा

बिजनौर में पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर जेल जाने की योजना भी  केन्द्रपाल के काम नहीं आई ।  STF ने ऐसी चाल चली कि जेल में बैठा केन्द्रपाल भी  दंग रह गया । जिस नाटकीय ढंग से केन्द्रपाल अचानक जेल चला गया था उससे भी ज्यादा नाटकीय अंदाज़ में  केन्द्रपाल की जमानत की गई  और वो आज एसटीएफ के कब्जे में आ गया । बताया जा रहा है केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से पेपर लीक करता था । जिसके लिए वो मोटी रकम लेता था ।

जल्द होगा पूरे गैंग का पर्दाफाश

एसटीएफ को कई साक्ष्य मिले हैं । उत्तर प्रदेश के अन्य नकल माफिया की तह तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश शीघ्र होने की उम्मीद जताई जा रही है ।