April 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: सैनिक की पत्नी मलबे में दबी, जाने पूरी ख़बर

 4,116 total views,  2 views today

पिथौरागढ़ के बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव की निवासी सैनिक की 23 वर्षीय पत्नी के ऊपर मलबा गिर जाने की खबर सामने आयी है ।

यह था मामला

घटना बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव की है जहां सैनिक हरीश भट्ट की  23 वर्षीय पत्नी घर से बीस मीटर दूर स्रोत पर पानी भरने गई थी तभी उसके ऊपर अचानक  चट्टान भरभरा कर गिर गयी ।और वह मलबे में दब गयी ।

एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा प्रयास

एसडीआरएफ की टीम द्वारा महिला को मलबे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है । इस घटना के बाद से  लगभग तेरह परिवार अपना घर छोड़ किसी अन्य जगह  चले गए हैं।