पिथौरागढ़: सैनिक की पत्नी मलबे में दबी, जाने पूरी ख़बर

पिथौरागढ़ के बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव की निवासी सैनिक की 23 वर्षीय पत्नी के ऊपर मलबा गिर जाने की खबर सामने आयी है ।

यह था मामला

घटना बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव की है जहां सैनिक हरीश भट्ट की  23 वर्षीय पत्नी घर से बीस मीटर दूर स्रोत पर पानी भरने गई थी तभी उसके ऊपर अचानक  चट्टान भरभरा कर गिर गयी ।और वह मलबे में दब गयी ।

एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा प्रयास

एसडीआरएफ की टीम द्वारा महिला को मलबे से निकालने का प्रयास किया जा रहा है । इस घटना के बाद से  लगभग तेरह परिवार अपना घर छोड़ किसी अन्य जगह  चले गए हैं।