यहां स्कूल से घर को जाते समय तीन छात्राओं ने एक अनजान युवक से लिफ्ट मांगी लेकिन चालक उन्हें कहीं और ले जाने लगा जिस पर डरी छात्राओं ने विरोध किया और चलती गाड़ी से कूद लगा दी ।
जानें पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर क्षेत्र से जुड़ी घटना सामने आई है । स्कूल से घर जाती छात्राओं ने एक अंजान कार चालक से लिफ्ट मांगी और कार चालक ने गाड़ी रोक दी । जब छात्राओं को पता चला कि चालक उन्हें किसी और रोड पर ले जा रहा है । तो उन्होंने चालक से गाड़ी मोड़ने को कहा जब चालक ने गाड़ी नहीं मोड़ी तो छात्राओं ने चलती गाड़ी से कूद लगा दी । छात्राओं ने बताया कि उन्हें मनकोट जाना था, चालक ने तीनों को कार में बैठाया और दफौट मार्ग पर ले जाने लगा । घटना के बाद आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया ।
चालक हिरासत में
जानकारी के अनुसार चालक आलम सिंह नशे में धुत था । पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है और कार को सीज किया । चालक का मेडिकल कराने के बाद उसके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई है । वहीं एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी ।