आईएससी 12वीं का बोर्ड परीक्षाफल रविवार को घोषित हो गया है। बोर्ड से संबद्ध नगर के एकमात्र स्कूल कूर्मांचल एकेडमी का 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। यहां स्कूल में 12वीं में 52 विद्यार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में सभी बच्चे सफल रहे। 94.75 फीसदी अंक के साथ कनिष्का पंत और वंदना भाकुनी स्कूल में पहले स्थान पर रहे। दोनो विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
12वीं की परीक्षा में इस बार स्कूल के 52 परीक्षार्थी शामिल हुए
नगर में आईएससी बोर्ड कूर्मांचल एकेडमी में ही संचालित है। बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस बार स्कूल के 52 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें बोर्ड परीक्षा में 94.75 फीसदी अंक के साथ कनिष्का पंत और वंदना भाकुनी स्कूल में पहले, 91.75 अंक प्राप्त कर अनुराग पांडे दूसरे, 91.25 अंक प्राप्त कर रिषभ गोस्वामी तीसरे और 90.5 फीसद अंक प्राप्त कर हितेश सिंह बिष्ट स्कूल में चौथे स्थान पर रहे।
बच्चो की सफलता पर जताई खुशी
बच्चों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक मोहित सिंह बिष्ट, हेडमास्ट केके पंत, कांडिनेटर विनोद भट्ट, विश्वजीत सिंह नेगी, गोपाल पालीवाल, महेश जोशी, गोपाल बिष्ट समेत आदि ने खुशी जताई है।