हां दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई । वहीं तीन दर्जन लोगों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार किया जा रहा है ।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सिरसा बॉर्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सिरसा बॉर्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा । जहां पर आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई तो वहीं तीन दर्जन लोगों का अलग-अलग अस्पताल में उपचार किया जा रहा है । घायलों को उपचार के लिए उत्तर प्रदेश के बरेली और उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर तो वहीं हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुद्वारे में शामिल होने जा रहे थे श्रद्धालु
बताया जा रहा है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु निकले थे।
उधम सिंह नगर में हुए सड़क हादसे के घायलों का अस्पताल पहुंच कर कुशलक्षेम जाना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर में हुए सड़क हादसे के घायलों का अस्पताल पहुंच कर कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी नैनीताल और ऊधम सिंह नगर को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित भी किया।
मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, देने का ऐलान
सीएम धामी ने सितारगंज में सिरसा मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹50000, सामान्य रूप से घायलों को ₹25000 तथा सभी घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की ।साथ ही इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।