रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला महत्‍वपूर्ण  पुल विस्‍फोट में क्षतिग्रस्‍त, 2018 में हुआ था उद्घाटन

रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला महत्‍वपूर्ण  पुल आठ अक्टूबर को विस्‍फोट में क्षतिग्रस्‍त हो गया। इसके कारण पुल से लगी सड़क का एक हिस्‍सा आंशिक रूप से ढह गया। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि यह घटना ईंधन टैंक में आग लगने से हुई जबकि यूक्रेन की मीडिया ने कहा है कि पुल पर विस्‍फोट हुआ है।

2018 में हुआ था उद्घाटन

विस्‍फोट के बाद एक समानांतर रेल खंड से गुजर रही रेलगाड़ी में आग लग गई जिससे ईंधन ले जा रहे सात टैंक आग की चपेट में आ गए। दुर्घटनाग्रस्‍त पुल का राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने 2018 में उद्घाटन किया था।  यह यूरोप में सबसे लंबा पुल है। इसे बनाने में 3.6 अरब डॉलर का खर्च आया था। रूस ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर यूक्रेन से क्रीमिया को छीन लिया था और फिर इस पुल का निर्माण कराया था।

रूस समर्थित क्षेत्रीय संसद के अध्यक्ष ने इसके लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया

क्रीमिया प्रायद्वीप की रूस समर्थित क्षेत्रीय संसद के अध्यक्ष ने इसके लिए यूक्रेन पर आरोप लगाया है, हालांकि रूस ने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। यूक्रेनी अधिकारी समय-समय पर इस पुल पर हमला करने की धमकी देते रहे हैं और कुछ ने इस हमले की सराहना भी की है, लेकिन यूक्रेन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी समिति ने बताया कि ट्रक में रखा बम फटने से ईंधन ले जा रही ट्रेन की सात बोगियों में आग लग गई, जिसके परिणामस्वरूप “पुल के दो हिस्से आंशिक रूप से ढह गए।”