भारत की आजादी का 75वाँ वर्ष और 76वाँ स्वतन्त्रता दिवस आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अल्मोड़ा नगर के नन्दा देवी मंदिर से नगर के बाजार क्षेत्र में निकाली गई प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया गया।
विद्यालय में विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामे मानव श्रृंखला बनाई
विद्यर्थियों में इस अवसर पर काफी उत्साह देखा गया। सभी देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। विद्यालय में विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा थामे मानव श्रृंखला बनाई।
हम सभी को जीतना है और अपने देश भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाना
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित 22 राजपूत के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणीत सिंह ने बताया कि हम सभी एक योद्धा हैं , हम सभी को लड़ना है , हम सभी को जीतना है और अपने देश भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें आजादी का महत्व समझना होगा और याद रखना होगा कि हमने कितने बलिदान इस आजादी के लिए दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमें भारत देश को हमेशा आगे बढ़ाते रहना होगा। इस अवसर पर विद्यर्थियों ने देशभक्ति गीत और कविताओं का पाठ , देशभक्ति नाटक का मंचन , विभिन्न भाषाओं में भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ भी इस अवसर पर सोत्साह मौजूद रहे।