उत्तराखंड के चंपावत से जुड़ी खबर सामने आ रही है । चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल अचानक लापता हो गए हैं । आज कोतवाली चंपावत में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।
निजी नंबर भी आ रहा बंद
उत्तराखंड के चंपावत जिले में एसडीएम सदर अनिल चन्याल अचानक लापता हो गए हैं। उनके अचानक लापता होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार उनके सरकारी और निजी वाहन घर में ही खड़े मिले हैं और वह अपना मोबाइल भी घर छोड़ गए हैं । उनका निजी नंबर भी बंद आ रहा है । उनके काफी लंबे समय तक कोई सुराग नहीं लगने पर उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई है। सूचना पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चंपावत के डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की। कुमाऊँ कमिश्नर मामले पर नज़र बनाये हुए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है ।