हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 8 दिसंबर को होगी। शुक्रवार को नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।
68 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी
चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 68 सदस्यीय राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी। 25 अक्टूबर तक पर्चे भरे जा सकेंगे।
मतदाताओं से अपने मताधिकार को महत्व देने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 55 लाख से अधिक मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से दिव्यांग कर्मचारी करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का सुविधा पोर्टल प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को ऑनलाइन नामांकन और शपथ पत्र की सुविधा प्रदान करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से चुनाव रैलियों और सभाओं की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपने मताधिकार को महत्व देने और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।