यहां सेल्फी लेने के दौरान छात्र की ट्रेन से दबकर मौत हो गई । छात्र की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुखद खबर रुड़की से सामने आई है । शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सलेमपुर निवासी अनिल सैनी का पंद्रह वर्षीय पुत्र अंकुश सैनी अपने दोस्तों के साथ शाहपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर गया हुआ था। इसी दौरान वह अपने दोस्तों से साथ मिलकर लाइन में सेल्फी ले रहा था । तभी अचानक से वो ट्रेन की चपेट में आ गया । वहीं मौत के बाद से छात्र के परिजनों में कोहराम मच गया है। छात्र के घर में माता -पिता और बहन है जिनका रो -रो कर बुरा हाल है । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।बताया जा रहा है कि गेटमैन ने छात्रों से लाइन पर सेल्फी लेने से मना किया था पर फिर भी छात्र नहीं माने, और ये हादसा हो गया ।