उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी घोटाला मामले में चार अभियुक्तों को मिली जमानत

यूकेएसएसएससी घोटाला मामले में आरोपियों को जमानत मिलनी शुरू हो गई है।  कल देहरादून आशुतोष कुमार मिश्रा की अदालत ने चार आरोपियों को जमानत दे दी ।

01-01 लाख रुपए के मुचलके और एक लाख रुपए के बॉन्ड पर किया गया रिहा

  बहुचर्चित उत्तराखंड यूकेएसएसएससी घोटाले मामले में कल देहरादून आशुतोष कुमार मिश्रा की अदालत ने चार आरोपियों को जमानत दे दी ।  जिसमें पंतनगर के अधिकारी रहे दिनेश जोशी , अंकित रमोला, तुषार चौहान, भावेश जगुड़ी को 01-01 लाख रुपए के मुचलके और एक लाख रुपए का बॉन्ड भरवाया गया है। इसके साथ ही जमानत मिलने वाले आरोपियों के देश छोड़ने पर भी पाबंदी लगाई गई है।

एसटीएफ ने 41 आरोपियों को किया था गिरफ्तार

बताते चले कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती के पेपर लीक मामले में अब तक एसटीएफ द्वारा कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ का कहना है कि जमानत मिलना एक कानूनी प्रक्रिया है ।उन्होंने पर्याप्त सबूत और साक्ष्यों के आधार पर 5 अक्टूबर से पहले ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।