हर घर नल से जल पहुंचाने वाला राज्य बना गुजरात, हरियाणा और तेलंगाना के बाद  देश का तीसरा बड़ा राज्य

गुजरात शत-प्रतिशत हर घर जल पहुंचाने वाला राज्य घोषित कर दिया गया है। राज्य के ग्रामीण इलाकों के सभी घरों में नल के जरिये स्वच्छ पेय जल पहुंचाया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य के 91 लाख 73 हजार 378 घरों में नल कनेक्शन पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शत प्रतिशत हर घर जल राज्य घोषित होने पर गुजरात की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने गुजरात के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राज्य के लोगों की जल शक्ति के प्रति उत्साह दर्शाती है।

गुजरात, हरियाणा और तेलंगाना के बाद  देश का तीसरा बड़ा राज्य है

एक अन्य ट्वीट में गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने गुजराती नववर्ष के अवसर पर इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि गुजरात, हरियाणा और तेलंगाना के बाद  देश का तीसरा बड़ा राज्य है जिसे जल जीवन मिशन पूर्ण करने वाला राज्य घोषित किया गया है।

सरकार ने 2024 तक देश के प्रत्येक गांव में नल से पीने का पानी पहुंचाने का रखा लक्ष्य

जल जीवन मिशन के अंतर्गत न सिर्फ जल आपूर्ति ढॉंचे का निर्माण बल्कि जल आपूर्ति सेवा पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है। जल जीवन मिशऩ का आदर्श वाक्य है- कोई भी न छूटे। इसके अंतर्गत प्रत्येक घर में नल से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने 2024 तक देश के प्रत्येक गांव में नल से पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है ।