ट्विटर से फर्जी अकाउंट  स्‍थाई तौर पर किए जाएंगे निलम्बित , एलन मस्‍क का ऐलान

ट्विटर ने कहा है कि अब किसी और के नाम से उपहास के लिये बनाये गये फर्जी अकाउंट  स्‍थाई तौर पर निलम्बित कर दिये जायेंगे। ट्विटर प्रमुख एलन मस्‍क ने कहा कि ऐसे जिस अकाउंट में स्‍पष्‍ट रूप से पैरोडी नहीं लिखा होगा तो उसे बंद किया जाएगा।

ब्‍लू टिक अकाउंट में नाम बदलने वाले को अस्‍थायी रूप से ब्‍लू टिक से हाथ धोना पड़ेगा

एलन मस्‍क ने कहा कि ब्‍लू टिक अकाउंट में नाम बदलने वाले को अस्‍थायी रूप से ब्‍लू टिक से हाथ धोना पड़ेगा ।  और इस निलम्‍बन के लिए किसी तरह की पूर्व चेतावनी भी नहीं दी जाएगी। इसका ट्विटर ब्‍लू में अकाउंट बनाते समय स्‍पष्‍ट रूप से शर्तों में उल्‍लेख किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह पत्रकारिता को लोकतांत्रिक बनायेगा और लोगों की आवाज सशक्‍त होगी। एलन मस्‍क ने कहा कि ट्विटर को विश्‍व के बारे में सूचना का सबसे सटीक स्रोत बनने की आवश्‍यकता है।ट्विटर ने यह भी पुष्टि की कि वह ट्विटर अकाउंट को ब्‍लू टिक देने की प्रक्रिया फिर से संशोधित करेगा।