उत्तराखंड: ततैयों के हमले से युवक की मौत, क्षेत्र में ततैयों की दहशत बरकरार

यहां ततैयों के हमले से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।

ततैयों के जहर से युवक की किडनी जवाब दे गई

पिथौरागढ़ से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर बड़ाबे गांव में ततैयों के हमले से एक युवक की मौत हो गई।  बीते गुरुवार को युवक राजेश मेहता(42) पर ततैयों ने हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि युवक की ततैयों के जहर से युवक की किडनी जवाब दे गई थी जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई ।

लोगों ने उठाई ततैये के आतंक से निजात दिलाने की मांग

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है वहीं ततैये की दहशत भी बनी हुई है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुल 60 छत्ते है और वो आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं । वन विभाग को प्रशासन ने ततैयों के आतंक से निजात दिलाने के निर्देश दिए हैं ।